• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

मिथुन चक्रवर्ती बनेंगे ‘डीआइडी सुपर मॉम्स’ में ग्रेंड मास्टर

मिथुन चक्रवर्ती बनेंगे ‘डीआइडी सुपर मॉम्स’ में ग्रेंड मास्टर -
बॉलीवुड के डांसिंग स्टार और टेलीविजन शो ‘डांस इंडिया डांस’ के ग्रेंडमास्टर मिथुन चक्रवर्ती, शो के आने वाले सीजन ‘डीआइडी सुपर मॉम्स’ में भी नजर आने वाले हैं। डीआइडी सुपर मॉम्स में मिथुन, माताओं के साथ डांस का जश्न मनाएंगे।

डीआइडी सुपर मॉम्स के बारे में मिथुन ने कहा कि ‘डांस इंडिया डांस’ उनके लिए एक परिवार की तरह है। मिथुन ने जी टीवी द्वारा शो के अगले सीजन में उन्हें लेने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जब यह सीजन प्रसारित नहीं हो रहा था तब वे डांस के लिए पागलपन की कमी महसूस कर रहे थे।

मिथुन ने बताया कि ऑडिशन के वक्त कई प्रतिभाएं देखने को मिली थी। उन्होंने कहा कि मैं उन परिवारों को सलाम करता हूं जिन्होंने अपने घर की महिलाओं को एक राष्ट्रीय मंच पर डांस प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि टीम शो को इस वर्ष भी शानदार सफलता दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।